Sheet Masks: आजकल सभी लोग शीट मास्क के दीवाने हो रहे हैं लेकिन क्या ये सच में त्वचा के लिए इतने अच्छे होते हैं या नहीं, डॉक्टर जुश्या सरीन (Jushya Sarin) ने इंस्टाग्राम वीडियो के ज़रिये ज़रूरी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सिर्फ दो तरह की शीट मास्क ही अच्छे होते हैं. एक हयाल्यूरोनिक एसिड (Hyaluronic Acid) क्योंकि ये आपकी त्वचा को भरपूर हाइड्रेशन देता है और दूसरी सैलिसाइक्लिक एसिड (Salicylic Acid) क्योंकि ये आपकी स्किन का ऑयल प्रोडक्शन (oil production) कम करता है.
इसके अलावा शीट मास्क बहुत कम समय के लिए असर करते हैं. उन्होंने बताया कि शीट मास्क से बेहतर सीरम होते हैं जो हर तरह के स्किन प्रॉब्लम से राहत दिलाते हैंऔर ज़्यादा दिन तक असरदार होते हैं. आप शीट मास्क को सिर्फ शौकिया तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी देखें: Travel Skin Care Tips: ट्रैवल करते समय अपने बैग में ज़रूर रखें ये तीन चीज़ें, स्किन एक्सपर्ट ने दी सलाह