Alia Bhatt at Red Sea Festival: सऊदी अरब के जेददा में रेड सी चल रहा है जहां कैटरीना कैफ से आलिया भट्ट ने शिरकत की. फेस्टिवल के रेड कार्पेरट पर एक्टर आलिया भट्ट ने अपनी अपीयरेंस से चार चांद लगाया है.
फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जब आलिया ने सिल्वर ग्रे कलर की गाउन में एंट्री ली, सभी का ध्यान उनपर खींचा चला गया. आलिया के सिल्वर ग्रे रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पर पिंक कलर से 3डी फ्लावर एंब्रॉयडरी का खूबसूरत काम किया गया है. ऑफ शोल्डर बोल्ड नेकलाइन वाले गाउन को उन्होंने बलून स्लीव केप के साथ कैरी किया जो ड्रेस को और भी खूबसूरत बना रहा है. आलिया ने ग्लॉसी न्यूड मेकअप और बन हेयरस्टाइल के साथ लुक को कंप्लीट किया जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बात करें एक्सेसरीज की तो उन्होंने इस गाउन के बेहद छोटे इयररिंग्स पहने हैं जो काफी हाइलाइटिंग हैं.
इससे पहले आलिया ने गोल्डन कलर के कॉरेसेट स्टाइल गाउन में कमाल की फोटोज शेयर की थीं. बात करें फिल्मों की तो आलिया रॉकी और रानी की प्रेम कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई भी की