Nora Fatehi Photoshoot look: अपने डांस मूव्स (dance moves) से फैंस के दिलों पर छाने वाली मोरक्कन ब्यूटी नोरा फतेही (Nora fatehi) अपने ग़ज़ब के फैशन सेंस (Fashion Sense) के लिए जानी जाती हैं. एथनिक इंडियन वेयर (Ethnic Indian Wear) से लेकर लक्ज़री गाउन और शॉर्ट ड्रेसेज़ तक, नोरा किसी भी लुक को इतनी effortlessly कैरी करती हैं मानो वो सब इन्हीं के लिए ही बनी हो.
हालही में नोरा ने एक फोटोशूट करवाया है जिसमें उनका देवी अवतार नज़र आ रहा है. नोरा ने डिज़ाइनर गुलनोरा मुखेदीनोवा (Gulnora Mukhedinova) के हाउस ऑफ बाराविया (House of Baravia) से गोल्डन एंबेलिस्ड कॉस्ट्यूम में फोटोशूट करवाया. नोरा ने ब्लैक एंड गोल्डन कॉस्ट्यूम को क्राउन हेड गेयर, चमचमाती शोल्डर डिटेलिंग, ट्राइबल-इंस्पायर्ड बैंगल्स के साथ मैटेलिक गोल्डन थाई-हाई बूट्स के साथ पेयर कर अपने Goddess look को कंप्लीट किया. उनके इस बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.