71st Miss World: दिल्ली के अशोका होटल में 71वें मिस वर्ल्ड की ओपनिंग सेरेमनी होस्ट किया गया. इस इवेंट में मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ बेहद खूबसूरत बनारसी सिल्क साड़ी में नजर आई.
शेट्टी की बनारसी सिल्क भारतीय परंपरा की समृद्ध संस्कृति और इतिहास का प्रतीक है. जयंती रेड्डी लेबल के कलेक्शन की ली गई लाल साड़ी को उन्होंने वॉयलेट जरदोज़ी-कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया. उनकी इस खूबसूरत साड़ी की कीमत ₹225,900 रुपये है.
अपने लुक को एलिवेट करने के लिए शेट्टी ने अपने आउटफिट के साथ स्टोन स्टडेड इयरिंग्स, मांगटीका, रिंग और क्यूरियो कॉटेज की चूड़ियां पहनी थी. जो उनके लुक में चार चांद लगा रही थी.
इस साल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता भारत में आयोजित हो रहा है. भारत में ये प्रतियोगिता 28 साल बाद आयोजित हो रही है. एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम की थीम “Beauty with a Purpose” है. 9 मार्च, 2024 को मुंबई में इसका फिनाले रखा गया है.
यह भी देखें: Miss World Competition: एडिटरजी से रूबरू हुईं मिस इंडिया वर्ल्ड सिनी शेट्टी, स्किन और फिटनेस का खोला राज