Face Mask for Summer: गर्मियों का मौसम आ गया है और इस मौसम में कई स्किन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. गर्मी में तेज़ धूप की वजह से टैनिंग और सन बर्न हो जाता है. साथ ही गर्मी की वजह से शरीर से पसीना भी आने लगता है जिससे कई बार रैशिज हो जाते हैं.
अगर आपको भी गर्मी के मौसम में ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप कुछ फेस मास्क ट्राई कर सकते हैं. इन फेस मास्क का रेगुलर इस्तेमाल करने से आपको ठंडक महसूस हो सकती है और स्किन भी रिफ्रेश रहेगी.
पपीता, तरबूज़, केला और सेब जैसे कुछ फल लेकर ब्लेंडर में पीस लें और पेस्ट तैयार कर लें. 20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगाएं और फिर सूखने दें. अब इसे पानी से धो लें.
2 चम्मच एलोवेरा जेल लें. अब इसमें नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धो लें.
सबसे पहले खीरे और तरबूज़ का जूस निकाल लें. अब इसमें 2 चम्मच पाउडर दूध डालें और साथ ही अंडे का सफेद हिस्सा डालकर मिक्सर में पीस लें और स्मूद पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे और गले पर 30 मिनट के लिए लगाएं. सूखने के बाद पानी से धो लें.
कुछ पुदीने की पत्तियां पीसकर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट को आधे कप मुलतानी मिट्टी के पाउडर में डालकर मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें.
दो चम्मच चंदन के पाउडर में कुछ बूंदे गुलाब जल डालकर मिलाएं और पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को फेस पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक रखें और फिर पानी से धो लें.
यह भी देखें: Sunburn: सनबर्न की समस्या से राहत पाने के लिए इस तरह करें खीरे का इस्तेमाल