Home Makeover Ideas: घर छोटा हो या बड़ा हो इसे सजाना संवारना हर किसी को बेहद पसंद होता है. घर को मेकओवर देने के लिए ज़रूरी नहीं कि बजट बहुत बड़ा हो. आप थोड़ी से प्लानिंग और छोटे-छोटे एडजस्टमेंट्स से घर को एक नया रूप दे सकते हैं. चलिये हम आपको बताते है कुछ ऐसे ही मेकओवर आइडियाज़ के बारे में जिससे आप कम बजट में घर की पूरी काया पलट सकते हैं.
यह भी देखें: हेल्दी लंग्स और ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए लगाएं NASA रेकमेंडेड ये पौधे
फ्लावर्स
आप गर्मियों में डहलिया, सनफ्लावर जैसे ब्राइट कलर के फूलों को घर में सजा सकते हैं वहीं, सर्दियों के लिए आप गुलाब और कार्नेशन जैसे डार्क और वॉर्म टोन के ऑप्शन को चुन सकते हैं. घर को सजाने के लिए आप घर की गैलरी या एंट्रेस में हरे भरे पौधे ऐड कर सकते है.
पर्दे
अगर आप गर्मियों में घर को मेकओवर दे रहे हैं तो आप लाइट लिनन पर्दे चुन सकते हैं जो ना केवल हवादार और ब्राइट हैं बल्कि देखने में भी बेहद सुंदर लगते हैं. सर्दियों के लिए आप बेज, बरगंडी या नेवी कलर और सिल्क या स्वेड जैसे मोटे पर्दे लगा सकते हैं. आप पर्दों की जगह ब्लाइंड्स भी लगा सकते हैं जो कई अलग-अलग टाइप के आते हैं जैसे सिलूएट्स, रोलर, वेनेसियन
यह भी देखें: पानी और मिट्टी दोनों में ही उग जाएंगे...ऑक्सीजन देने वाले ये हैं कुछ लो मेंटनेंस पौधे
वॉलपेपर
दीवारों को वॉलपेपर का मेकओवर देना एक बेहद ही बजट फ्रेंडली ऑप्शन है. आप अपने कमरे की कलर स्कीम और बजट के अनुसार वॉलपेपर चुन सकते है. ये ना केवल कमरे को प्रीमियम लुक देते हैं बल्कि काफी अट्रैक्टिव भी लगते है. पूरे कमरे की दीवारों की जगह आप एक दीवार से शुरू कर सकते है.
लाइट्स
चाहे वो एक सिंपल सी राइट लाइट हो या शैंडलियर यानि झूमर. अगर इसे सही तरीके से लगाया जाए तो ये आपके कमरे की शोभा में चार चांद लगाते हैं. राइस लाइट या स्ट्रिंग लाइट्स हर मौसम के हिसाब से परफेक्ट है. कुछ एंटीक लाइट्स को डेकॉर आइट्स की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है
पौशिका गुप्ता, आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर, पौशिका गुप्ता आर्किटेक्चर + डिजाइन के संस्थापक द्वारा इनपुट्स
यह भी देखें: घर को सुन्दर बनाने के साथ हवा को भी साफ़ रखते हैं ये पौधे