Durga Puja 2023: जर्मनी के ड्रेसडेन (Dresden, Germany) में पहाड़ों से घिरा एक खूबसूरत शहर है. यहां रहने वाले बंगालियों ने इस शहर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया है.
जर्मनी में इस दुर्गा को पूजा पश्चिम बंगाल के दो बंगालियों ने आयाजित किया है, लेकिन वहां सिर्फ वे ही नहीं, कई अन्य लोग भी इस उत्सव में शामिल हुए हैं.
इस पूजा में भारत के कई लोगों के साथ-साथ जर्मन और एशियाई मूल के कई लोग, साथ ही कई ब्रिटिश लोग भी शामिल हुए.
ड्रेसडेन में इस साल की पूजा का सबसे बड़ा आकर्षण कुमोर्टुली कलाकार प्रशांत पाल द्वारा बनाई गई मूर्ति है. इन्होंने सात समुद्र और 13 नदियां पार जाकर मां की मूर्ति को तैयार किया है.
यह भी देखें: Durga Puja 2023: 400 साल पुराने ब्राह्मण समुदाय के लोग देवी चतुर्भुजा की करतें हैं पूजा, अनोखी है परंपरा