Durga Puja 2023: पूरे देश में फ़िलहाल नवरात्रि का जोश छाया हुआ है और बंगाल खास तौर पर दुर्गा पूजा के लिए प्रसिद्ध है. बंगाल के दुर्गा पूजा के पंडाल और पंडाल के थीम पूरे देश भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
बंगाल की फेमस दुर्गा पूजा में से ही एक है 'बारिशा क्लब पूजा'.
आप जब भी पंडालों को देखने के लिए जाएं तो बारिशा क्लब का मंडप देखना मिस न करें. मां के पंडालों में हर साल लोग कुछ न कुछ हटकर और नया करने की कोशिश करते हैं और यही लोगों को आकर्षित करता है.
इस साल बारिशा क्लब दुर्गा पूजा के दौरान तोड़-फोड़ का खेल खेल रहा है. दरअसल, जिस तरह प्रकृति में विनाश और रचना का खेल लगातार चल रहा है, उसी तरह मनुष्य भी अपनी ही रचना को तोड़कर दोबारा निर्माण कर रहा है.
इस मंडप के ज़रिये विनाश के बाद ही जीवन है का संदेश दिया गया है और किस तरह एक नई दुनिया का निर्माण होता है यह विचार मंडप की सजावट में कैद है.
मंडप के सामने बुद्ध की बिना सिर की मूर्ति है जिसे यह दिखाने के लिए रखा गया है कि इंसान का गुस्सा कितना भयानक होता है और सब कुछ नष्ट कर सकता है.
यह भी देखें: Dussehra 2023: आखिर उत्तर प्रदेश के झांसी में दशहरा के दिन क्यों है पान खिलाने की परंपरा