Durga Puja 2022: भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) का भव्य मंदिर भले ही यूपी (UP) के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहा हो, लेकिन इसकी एक झलक दुर्गा पूजा के दौरान बंगाल (Bengal) के धूपगुड़ी (Dhupguri) देखने को मिलेगी. दरअसल अपने स्वर्ण जयंति (Golden Jubilee) के मौके पर उत्तरायण सांस्कृतिक और एथलेटिक क्लब (Uttarayan Cultural and Athletic Club) ने इस बार राम मंदिर (Ram Mandir) की थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) का निर्माण कराया है. यह पंडाल लगभग बनकर तैयार है.
इसे भी पढ़ें: YouTube Channel Ban: भारत सरकार का YouTube पर बड़ा एक्शन; 10 चैनल से 45 वीडियो हटाने का निर्देश
वैसे भी यह क्लब हर बार अलग-अलग थीम पर भव्य पंडालों का निर्माण कराता है. ऐसे में इस बार दुर्गा पूजा में धूपगुड़ी के लोगों को अयोध्या के राम मंदिर की फील मिलने वाली है. हालांकि इस बार सिर्फ पंडाल ही नहीं, बल्कि अलग अंदाज में मूर्तियों का निर्माण कराया गया है. क्लब के लोगों की मानें तो इस बार बनी ये मूर्ति लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी. इतना ही नहीं इस बार क्लब कल्चर को बढ़ावा देने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: London की सड़कों पर पाक मंत्री मरियम के खिलाफ हूटिंग,‘चोरनी-चोरनी’ के लगे नारे
इसके अलावा मेधावी छात्रों के लिए स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया है. बता दें कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते पिछले दो सालों से तमाम तरह के प्रतिबंध लगे थे. इस साल पहली बार पूरे राज्य में बिना किसी प्रतिबंध के पूजा हो रही है. ऐसे में इस बार भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है.