Explained: क्या होती है Evil Eye? फैशन से लेकर इमोजी तक में है इस सिंबल का काफी ट्रेंड

Updated : Oct 08, 2022 15:52
|
Editorji News Desk

Evil Eye Trend : क्या आप आये दिन सोशल मीडिया पर बुरी नज़र वाले इमोजी यूज़ करते रहते है या फिर बुरी नज़र यानि कि Evil Eye वाले ब्रेसलेट और नेकपीस जैसी एक्सेसरीज़ से ऑबसेस्ड हैं तो बता दें कि इस ऑब्सेशन की दुनिया में आप अकेले नहीं हैं.

क्या होता है Evil Eye? (What is The Evil Eye)

लेकिन सवाल ये है कि आखिर Evil Eye वास्तव में है क्या और क्या ये नज़र चीज़ काम भी करती है? लोक कथाओं की स्टडी करने वाले जॉन रॉबर्ट्स की मानें तो दुनिया में लगभग 40% कल्चर्स Evil Eye के मिथक में विश्वास रखती हैं. ऐसा माना जाता है कि Evil Eye आपको लोगों की बुरी नज़र और ईर्ष्या यानि जलन से बचाती है. इसे आप पहन सकते हैं, इसे ज्वेलरी में या फिर ताबीज़ की तरह इसे धारण किया जा सकता है. 

Evil Eye का इतिहास

Evil Eye की उत्पति (Evil Eye history and origin) लगभग 3 हज़ार साल पहले प्राचीन ग्रीन और रोम में हुई थी.

क्या आप जानते हैं कि Evil Eye ही सिर्फ एकमात्र प्रतीक यानि सिंबल नहीं है जिसका इस्तेमाल लोग लोगों की बुरी नज़रों के असर को विफल करने के लिए करते हैं. दो और भी ऐसे सिंबल हैं जिसका बड़े तौर पर बुरी नज़र से बचने के लिए किया जाता है वो हैं Tiger’s eye और hamsa hand

सेलेब्स में है ये काफी पॉपुलर

Evil Eye सदियों से ज्वेलरी (Evil Eye jewellery) की तरह काफी पॉपुलर रही है और अब ये फैशन की दुनिया में और सेलेब्स के बीच में कमबैक कर रही है. कई इवेंट्स पर किम कार्दशियन, मेगन मर्केल और रिहाना जैसे ए-लिस्टर्स हॉलीवुड सेलेब्स को Evil Eye वाली ज्वेलरी पहने स्पॉट किया गया है और सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इसे ज्वेलरी को बड़े शौक से पहने देखे जाते हैं

ज्वेलरी की तरह Evil Eye का इस्तेमाल

लेकिन आखिर आपने सोचा है कि आखिर ये Evil eye सिंबल इतना अट्रैक्टिव क्यों हैं, खैर, लोग इसके कंफर्ट सेंस की वजह से पसंद करते हैं. और ये भी सच है कि जब-जब लोग डिस्कंफर्ट या इनसिक्योर फील कर रहे हैं तो वो अक्सर कंफर्ट फील करने के लिए superstitions यानि अंधविश्वास की तरफ मुड़ जाते हैं. यहां तक जो लोग इन सबमें विश्वास नहीं रखते वो भी इन्हें ज्वेलरी, एक्सेसरीज़ या फिर सजावट के तौर पर इसे इस्तेमाल करते हैं. 

Evil Eye का इमोजी बेहद पॉपुलर

फैशन से दुनिया के बाद अब तो ये Evil Eye डिजिटल वर्ल्ड में भी छा चुका है वो इमोजी (Evil Eye Emoji) के तौर पर. सोशल मीडिया यूजर्स इस इमोजी को अक्सर मैसेजेस, कैप्शन, व्हाट्स ऐप स्टोरीज़ और इंस्टाग्राम रील्स में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. और इसका श्रेय जाता है मिलेनियल जेनेरेशन को.

वैसे ट्रेंड्स को आते हैं और चले जाते हैं लेकिन ये Evil Eye का ये सिंबल यकीनन लंबे समय तक चलने वाला है क्योंकि सच तो ये है कि जाने या अनजाने में आपने भी इसका इस्तेमाल तो ज़रूर ही किया है. हैं ना! 

evil eye emojievil eyeevil eye fashion trend

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी