Chopping Board Hack: आसान किचन हैक्स (Kitchen Hacks) हमेशा हमारा समय और मेहनत बचाने में मदद करते हैं. हाल ही में, शेफ संजीव कपूर (Chef Sanjeev Kapoor) ने एक ऐसा हैक बताया जो चॉपिंग बोर्ड को इस्तेमाल करते समय उसे फिसलने से बचा सकता है.
शेफ ने सलाह दी कि चॉपिंग बोर्ड के नीचे गीला तौलिया रख दें जिससे वो ना फिसले. इससे आपका समय बचेगा और कोई भी गड़बड़ होने का ख़तरा कम होगा.
यह भी देखें: How to Clean Chopping Board: कैसे करें चॉपिंग बोर्ड की सफाई? ये आसान हैक आएंगे आपके बेहद काम