Chhattisgarh Youtube Village: छत्तीसगढ़ राज्य नक्सलवाद के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां के एक गांव के लोगों ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे इनका नाम टेक्नोलॉजी में बहुत आगे पहुंच गया है. हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 45 किलोमीटर दूर 'तुलसी' नाम के एक गांव की. आइये जानते हैं इस गांव की खासियत.
ऐसा कहा जाता है कि तुलसी के हर घर में एक यूट्यूबर मौजूद है. इस गांव में 85 साल के बुज़ुर्ग से लेकर 5 साल का बच्चा तक टेक्नोलॉजी में रूचि रखता है और खुद का यूट्यूब चैनल चलाता है.
इस गांव में पहले यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2016 में दो दोस्त जय और ज्ञानेंद्र ने मिलकर की थी. ज्ञानेंद्र को बचपन से ही एक्टिंग में रूचि थी और यह पहले एक कोचिंग सेंटर चलाया करते थे.
2016 में ज्ञानेंद्र ने अपने पड़ोसी के साथ खुदके यूट्यूब चैनल की शुरुआत की और गांव वालों ने इनका खूब साथ दिया. धीरे-धीरे इनके इस शौक से यह पैसे कमाने लगे और आज इनके गांव का बच्चा बच्चा यूट्यूब चलाता है.
रायपुर के कलेक्टर नरेंद्र भूरे (Narendra Bhure) ने कहा कि तुलसी एक यूट्यूब विलेज है और यहां के लोग क्रिएटिविटी से भरे हुए हैं और सोशल मीडिया पर इनकी वीडियोज़ बेहद प्रसिद्ध हैं.
यह भी देखें: Paytm Discount: घूमने जाने के लिए सस्ते में करें ट्रेन, बस और फ्लाइट की बुकिंग, मिल रहा है भारी डिस्काउंट