Optical Illusion Artwork: वो कहते हैं ना कि क्रिएटिविटी (creativity) की कोई सीमा नहीं है और इस बात को साबित कर रही हैं कनाडा (Canada) की एक आर्टिस्ट (artist). कनाडा की आर्टिस्ट मिमी चोई (Mimi Choi) मेकअप प्रोडक्ट्स (makeup products) का इस्तेमाल करके बेहद ही आकर्षक ऑप्टिकल इल्यूज़न क्रिएट करती हैं
यह भी देखें: LED Eyeliner Look: नए साल पर आया नया मेकअप ट्रेंड, मिनटों में ऐसे पाएं LED आईलाइनर लुक
हालही में मिमी ने अपने पैरों को कैनवास बनाकर केले से लेकर कैक्टस, भुट्टा और ब्रेड स्लाइस तक की ऐसी पेंटिंग बनाई है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स दंग हैं. खासकर ब्रेड स्लाइस, टमाटर को काटने और कन्वर्स के जूतों की पेंटिंग तो मानो ऐसे लग रहे हैं जैसे कि वो पेंटिंग नहीं बल्कि असली के हैं. इनके इस ऑप्टिकल इल्यूज़न आर्ट को इंटरनेट यूज़र्स काफी सराह रहे हैं.
मिमी सोशल मीडिया पर अक्सर अपने चेहरे, हाथों और बॉडी पार्ट्स पर ऐसे अनूठी पेंटिंग कर ऑप्टिकल इल्यूज़न क्रिएट करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके आर्ट से इंप्रेस्ड करीब 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.