Gamosa Gets GI Tag: असम की संस्कृति और पहचान ‘गमोचा या गमछा’ को आखिरकार जियोग्राफिकल इंडिकेशन यानि कि GI टैग मिल गया है.
मंगलवार को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर ये जानकारी दी. गमछा को जीआई टैग मिलने पर खुशी जताई और ग्लोबल मैप पर पूर्वोत्तर की पहचान को लाने के लिए इसे ऐतिहासिक कदम बताया. खास बात ये है कि गमछा को ये टैग दिलाने के लिए पहला आवेदन 5 साल पहले दिया गया था.
यह भी देखें: Secret Santa Gift Ideas: इस क्रिसमस अपने फैमली और फ्रैंड्स को ये गिफ्ट्स देकर करें खुश
गमोचा या गमछा लाल बॉर्डर और अलग-अलग डिज़ाइन और मोटिफ्स के साथ कपड़े का हाथ से बुना हुआ एक बड़ा स्कार्फ या दुपट्टा होता है जिसे बड़ों और मेहमानों को असम के लोग सम्मान के तौर पर भेंट करते हैं. ये असम में सभी सामाजिक और धार्मिक इवेंट्स का एक अभिन्न अंग है जो असम की संस्कृति को शोकेस करता है.
बता दें कि जीआई टैग मुख्य रूप से एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में होने वाले कृषि, प्राकृतिक या बनाये जा रहे प्रोडक्ट, हैंडीक्राफ्ट और इंडस्ट्रियल वस्तुओं को दिया जाता है.
यह भी देखें: Google Search: इस भारतीय डिश को विदेशियों ने भी किया ख़ूब सर्च, गूगल ने जारी की Year in Search 2022 लिस्ट