April Fools' Day 2024: हर साल दुनियाभर में 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे (April fools' day) मनाया जाता है, जहां लोग एक-दूसरे को उल्लू बनाते हैं और मजाक करते हैं. इस दिन के शुरू होने के पीछे कई कहानियां है. ऐसा माना जाता है कि इसकी जड़े अलग-अलग ऐतिहासिक और सांस्कृतिक प्रथाओं में हैं.
ऐसे ही एक सिद्धांत से पता चलता है कि अप्रैल फूल डे की शुरुआत 16वीं शताब्दी में हुई थी, जब फ्रांस ने 1563 में काउंसिल ऑफ ट्रेंट के आदेश के अनुसार जूलियन कैलेंडर से ग्रेगोरियन कैलेंडर पर स्विच किया था. और, जिन लोगों ने इसे नहीं अपनाया और नए साल का जश्न 1 अप्रैल को मनाते रहे, उन्हें "अप्रैल फूल" का लेबल दिया गया और वे मज़ाक और उपहास का विषय बन गए.
तो इस अप्रैल फूल डे पर अपने लव्ड वन्स के साथ हंसें और उनके साथ एक शरारत करें.
फेक इंसेक्ट्स
किसी के ऊपर या उनके सामान पर फेक इंसेक्ट्स या कीड़ें छोड़ दें. आप प्लास्टिक या रबर के इंसेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो दिखने में असली लगते हैं.
टूथपेस्ट ओरियो
बिस्किट्स को बीच में से क्रीम निकालकर उनमें टूथपेस्ट भरकर किसी को खिला सकते हैं. ये एक स्विट प्रैंक हो सकता है!
फेक लॉटरी टिकट
किसी को एक फेक लॉटरी टिकट दीजिये जिसमें जीतने का मेसेड हो. फिर देखें उनका चेहरा जब वे समझते हैं की वे जीत गए हैं!
फेक स्पिल
डेस्क या काउंटरटॉप पर गोंद या अन्य सामग्री का इस्तेमाल करके एक असली जैसा दिखने वाला स्पिल बनाएं ताकि किसी को यह सोचने पर मजबूर किया जा सके कि उन्होंने गड़बड़ कर दी है.