Anti-Valentines Week: यूं तो फरवरी (February) के महीने को प्यार का महीना (love month) कहा जाता है लेकिन उनका क्या जो सिंगल हैं या जिनका प्यार में दिल टूट गया है. तो उनके लिए है 'Anti-Valentines Week'. इसकी शुरूआत होती है 15 फरवरी से और ये 21 फरवरी तक सेलिब्रेट (celebrate) किया जाता है.
यह भी देखें: Valentine's Day Gift Ideas: वैलेंटाइन में क्या करें गिफ्ट? ये रहे कुछ बजट फ्रेंडली गिफ्ट आईडियाज़
स्लैप डे
14 फरवरी को वैलेटाइन डे मनाने के बाद 15 फरवरी को आता है स्लैप डे. हार्टब्रेक करने वाले आपके उस एक्स को एक ज़ोरदार चांटा मारने के लिए ही ये दिन मनाया जा रहा है. लेकिन किसी इंसान को थप्पड़ मारने से बेहतर है कि आप अपनी फीलिंग्स को थप्पड़ मारें और अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ें.
किक डे
16 फरवरी को किक डे मनाया जाता है. वैसे तो एक्स को भी किक मारने में कोई बुराई नहीं लेकिन इस दिन आप एक्स की दी हुई नेगेटिविटी और उनकी पुरानी यादों को किक मारकर दूर भगा सकते हैं.
परफ्यूम डे
17 फरवरी का दिन अपने आपको परफ्यूम गिफ्ट करके मनाया जा सकता है. इस दिन आप सबकुछ भूलकर अपने आप को अच्छा फील करवा सकते हैं.
फ्लर्टिंग डे
18 फरवरी को फ्लर्टिंग डे मानाया जाता है और इस दिन को आप अपने क्रश के साथ मना सकते हैं. साथ ही नए लोगों से मिलकर नए अनुभव कर सकते हैं.
कन्फेशन डे
19 फरवरी को आप किसी अपने से कन्फेशन कर सकते हैं कि आप उनके लिए कैसा फील करते हैं.
मिसिंग डे
20 फरवरी को आप किसी ऐसे इंसान से बात कर सकते हैं जिन्हें आप याद करते हैं. अपने फ्रेंड-फैमली या फिर अपने क्रश को इस बारे में बता सकते हैं. और हां मिसिंग डे पर अपने एक्स को मैसेज करके बाद में मत पछताना.
ब्रेकअप डे
21 फरवरी इस एंटी वैलेनटाइन वीक का आख़िरी दिन है और इस दिन ब्रेकअप डे मनाया जाता है. अगर आप किसी टॉक्सिक रिलेशन में हैं तो अपने मेंटल पीस के लिए इस दिन ब्रेकअप कर लें और खुश रहें.
यह भी देखें: Valentine's Day 2023: वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर, जानिए रोज़ डे से लेकर किस डे तक की तारीख़