अक्सर घर में चींटिया हो जाती हैं. लाल चींटी के काटने से खुजली होने लगती है. यही नहीं, चींटियां खाने पर भी लग जाती हैं, जिससे खाना खराब हो जाता है. ऐसे में चींटी को भगाने के लिए आप बाजार में मिलने वाले स्प्रे के बजाय पंकज भदौरिया का यह हैक आजमा सकते हैं.
स्प्रे के लिए सामान
- 1 कप पानी
- 2 चम्मट डेटॉल
- 1 चम्मच हींग
स्प्रे कैसे बनाएं?
- चीटियां भगाने के लिए एक स्प्रे बोतल में एक कप पानी में 2 चम्मट डेटॉल और 1 चम्मच हींग डालें.
- अब बोतल को अच्छे से शेक कर लें.
- इस स्प्रे का इस्तेमाल चीटियां भगाने के लिए करें.
चींटी भगाने के अन्य तरीके
- चींटियों को भगाने के लिए नीम का तेल या लहसुन का पेस्ट काम आ सकता है. बस नीम के तेल को वहां स्प्रे करें, जहां से चींटियां आ रही हैं.
- चींटियों के आने वाली जगह पर नीम के पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, या बोरिक एसिड का पाउडर रखें. इनसे चींटियां दूर रहेंगी.
- कच्चे धनिया को पानी में पीसकर पेस्ट बनाएं और उसे चींटियों के आने वाले जगह पर लगाएं.
यह भी देखें: Mosquito Remedies: मच्छरों के आतंक से हुए परेशान? ऐसे करें इनका खात्मा