हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. इस दिन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड और अलग-अलग राज्यों की झाकियां निकलती हैं. इस खास मौके पर गूगल ने इस खास मौके पर गूगल डूडल ने एक आर्टिस्टिक ट्रिब्यूट दिया है.
भारत के 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए गूगल ने एक अनोखा डूडल बनाया है. डूडल ने एनालॉग टीवी से स्मार्टफोन तक, भारत की टेक्नोलॉजी के विकास को दिखाया है और कैसे पिछले कई सालों में लोगों के परेड देखने के तरीके में बदलाव को भी दर्शाया गया है.
ये गूगल डूडल भारत के विकास का सम्मान करता है और दिखाता है कि टेक्नोलॉजी कैसे बदल गई है, पर देश का गणतंत्र दिवस और परेड देखने का उत्साह कम नहीं हुआ है. बता दें कि यह डूडल आधुनिक समय में पुराने टीवी से स्मार्टफोन की ओर बदलाव पर जोर देता है.
एक्स पर, Google ने देश को 'हैप्पी रिपब्लिक डे' की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "ब्लैक एंड व्हाइट से कलरफुल स्क्रीन तक, समय बदल गया है, लेकिन एक साथ परेड देखने का गौरव वही है." पोस्ट के साथ डूडल की एक पिक्चर भी थी.
बता दें कि भारत 1947 में आजाद हुआ था और 26 जनवरी 1950 को आधिकारिक तौर पर गणतंत्र बना. इन 75 सालों में भारत ने खूब तरक्की की.
डूडल में दो टीवी और एक मोबाइल फोन को दिखाया गया है, जो पहले टीवी के हिस्से के रूप में Google में 'जी' का उपयोग कर रहे हैं. वहीं, टीवी स्क्रीन 'GOOGLE' में 'O' की शेप देती हैं और मोबाइल स्क्रीन पर 'G,' 'L,' और 'E' अक्षर दिखाई देते हैं.
यह भी देखें: Republic Day 2024: देखें पीएम नरेंद्र मोदी का लुक, नेशनल वॉर मेमोरियल पर सैनिकों को दी श्रृद्धांजली