How to get rid of Lizards: गर्मियों का मौसम आते ही घर में छिपकलियों का आना आम बात हो जाती है और इससे निजात पाना कई लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है. छिपकलियों का घर में आना हमारे लिए परेशानी का सबब बन सकता है. चलिए आपको कुछ उपाय बताते हैं जिनसे आप गर्मियों में छिपकलियों को भगा सकते हैं.
पेपरमिंट ऑयल छिपकलियों को भगाने में मददगार हो सकता है. घर के कोने-कोने में थोड़ा-सा पेपरमिंट ऑयल डाल दें.
नीम का तेल भी छिपकलियों को भगाने में मदद करता है. घर में छेदों के आस पास नीम का तेल लगाएं.
छिपकलियों को भगाने के लिए कपूर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. केम्फर को पानी में घोल कर स्प्रे बोतल में डाल दें. और जहां पर छिपकलियों आती है वहां पर छिड़क दें.
छिपकली को भगाने के लिए पेपर स्प्रे भी अच्छा ऑप्शन माना जाता है. इसे आप घर पर ही बना सकते हैं. पेपर स्प्रे बनाने के लिए थोड़ी काली मिर्च लकर उसे मिक्सर में पीस लें और पाउडर बना लें. अब इसे आप पानी में अच्छी तरह मिलाएं और स्प्रे बॉटल में भर लें.
लहसुन प्याज की गंध तेज़ होती है जिससे छिपकलियां दूर भागती है. घर के कोनों में लहसुन की कुछ कलियां और प्याज के कुछ टुकड़े रख दें.
छिपकली को भगाने के लिए घर में नेफ्थलीन की गोलियां रख सकते हैं. ध्यान रखें कि इन्हें खाने-पीने की चीज़ों के आसपास न रखें.
छिपकलियां कचरे और गन्दगी में आना पसंद करती हैं. इसलिए घर को साफ़ सुथरा रखें और कचरे को समय पर बाहर निकालें.
यह भी देखें: Mosquito Remedies: मच्छरों के आतंक से हुए परेशान? ऐसे करें इनका खात्मा