2 June ki Roti: आपने अपने बूढ़े बुज़ुर्ग लोगों को अक्सर कहते सुना होगा कि बस दो वक़्त की रोटी मिलती रहे और क्या चाहिए. यह कहावत सदियों से चली आ रही है और इसका मतलब भी बहुत गहरा है.
गरीबी के कारण दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिनके लिए एक दिन में दो वक़्त का भरपेट खाना खाना बहुत मुश्किल होता है. जून का मतलब अवधी भाषा में समय या वक़्त भी होता है, इसका जून महीने से कोई कनेक्शन नहीं है.
लेकिन मज़े के लिए 2 जून को '2 रोटी' से जुड़े मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर होने लगते हैं.
यह भी देखें: Tandoori Roti: रेस्टोरेंट से कभी नहीं मंगवानी चाहिए तंदूरी रोटियां; जानिए क्या है कारण