मेगा ऑक्शन में इस बार पंजाब किंग्स की टीम ने एक दमदार स्क्वॉड खड़ा किया है. रबाडा, धवन, लिविंगस्टोन जैसे बेहतरीन प्लेयर्स को टीम ने मोटी रकम खर्च करते हुए खरीदा है. हालांकि, आईपीएल 2022 के लिए टीम का कप्तान कौन होगा इसका ऐलान होना अभी बाकी है. इस बीच, टीम के को-ओनर ने इशारों-इशारों में मयंक अग्रवाल को कप्तानी सौंपने के संकेत दिए हैं.
श्रीलंका सीरीज में Jadeja-Bumrah की टीम में वापसी तय, Virat Kohli को मिल सकता है आराम
'न्यूज9 स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए मोहित बुरमान ने कहा कि यह काफी शानदार रहता है कि टीम को लीड करने के लिए आपके पास एक अनुभवी खिलाड़ी हो, जो पहले से टीम की तरफ से खेल चुका हो. वह कोच की सोच को समझते हैं. उनकी कोचों के साथ अच्छी बातचीत है और आइडिया यह है कि उनको टीम में दमदार खिलाड़ी दिए जाएं.
हालांकि, मयंक के पास कप्तानी का कोई अनुभव मौजूद नहीं है और वह उन्होंने महज एक आईपीएल मैच में टीम की कप्तानी की है.