शनिवार से भारतीय क्रिकेट के महाकुंभ IPL 2022 की शुरुआत होने वाली है और इसके लिए स्टेडियम भी सज कर तैयार हैं. इसी बीच आरसीबी के नए कप्तान फैफ डुप्लेसी के नेट प्रैक्टिस के दौरान अपने पुराने साथी एमएस धोनी से मिलने की खबर सामने आई.
इसकी जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिली जिस पर पोस्ट की गई तस्वीरों में, डुप्लेसी अपनी पुरानी टीम यानी सीएसके के अपने साथियों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पिछले सीज़न के दौरान डुप्लेसी ने सीएसके की जीत में एक अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, मेगा नीलामी के दौरान चेन्नई इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को हासिल करने में नाकाम रही थी.
इससे पहले, डुप्लेसी ने सीएसके के पूर्व कप्तान धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह भाग्यशाली थे कि उन्हें लंबे समय तक एमएसडी की कप्तानी में खेलने का मौका मिला.
इस साल के आईपीएल में फैफ डुप्लेसी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की अगुवाई करेंगे. आरसीबी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 7 करोड़ रुपये में खरीदा है.