छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को अपने दोस्त की बर्थडे (Birthday Party) में शामिल होने की कीमत जान चुकाकर देनी पड़ी. दोस्त की बर्थडे पार्टी में कुछ बिन बुलाए मेहमानों ने 28 साल के कमलेश्वर देवांगन को बिल्डिंग की छत से नीचे फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 31 अगस्त की रात को कमलेश्वर देवांगन (Kamleshwar Dewgan) अपने दोस्त बिन्नी देवांगन की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था. वहां पार्टी में कुछ महिलाएं भी थीं. इस दौरान दो आरोपी किरण सारथी और मनीष सारथी जबरन कार्यक्रम स्थल पर घुस गए और साथ में डांस करने लगे. इन दोनों को पार्टी में कोई नहीं जानता था.
ये भी पढ़ें-Delhi News: 100 रुपये पेटीएम के चक्कर में 4 करोड़ की ज्वैलरी लूटने वाले दबोचे गए
बिन बुलाए मेहमानों ने युवक को छत से नींचे फेंका
जब कमलेश्वर और कुछ अन्य लोगों ने दोनों आरोपियों वहां से जाने के लिए कहा तो वो उनसे झगड़ा करने लगे. इसके बाद आरोपियों ने अपने 6 अन्य साथियों को कार्यक्रम स्थल पर बुला लिया और कमलेश्वर और उसके दोस्तों की पिटाई की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब कमलेश्वर इन लोगों से बचने के लिए छत की ओर भागा तब आरोपियों ने उसका पीछा किया और उसे दो मंजिला इमारत की छत से नीचे फेंक दिया.
कमलेश्वर की अस्पताल में हुई मौत
इस घटना में गंभीर रूप से घायल कमलेश्वर को जब उसके दोस्त स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे अपोलो अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में इलाज के दौरान कमलेश्वर की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-MP News: पकड़ा गया चौकीदारों को पत्थर से कुचलकर मारने वाला सीरियल किलर, अब तक कर चुका है 4 मर्डर