Delhi Yasobhoomi Project: दिल्ली के प्रगति मैदान में बने ‘भारत मंडपम’ के बाद राजधानी में अब एक और इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) का निर्माण किया जा रहा है जिसे ‘यशोभूमि’ नाम दिया गया है. दिल्ली के द्वारका में नए बने 'यशोभूमि' कन्वेंशन सेंटर का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को करेंगे.
इस कन्वेंशन सेंटर को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है. यशोभूमि’ का निर्माण कुल 8.9 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जा रहा है, इसमें 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है. यशोभूमि में एक मेन ऑडिटोरियम के साथ-साथ ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग हॉल शामिल हैं.
इसकी क्षमता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इसमें कुल 11000 प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था है. यहां एक नई तरह की डिजाइन भी लोगों को देखने को मिलेगी क्योंकि इसकी छत में कॉपर का इस्तेमाल किया गया है. कन्वेंशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा एलईडी मीडिया फेस भी है.