Delhi Flood: दिल्ली में यमुना नदी (yamuna) का जलस्तर स्थिर हो गया है और यह गुरुवार रात से कम होना शुरू हो सकता है. केंद्रीय जल आयोग (cwc) के मुताबिक शुक्रवार तड़के तीन बजे तक इसके घटकर 208.45 मीटर तक आने की उम्मीद है. दरअसल हरियाणा में हथिनीकुंड बैराज (Hathinikund Barrage in Haryana) पर जल प्रवाह की दर शाम चार बजे गिरकर 80,000 क्यूसेक हो गई है. दिल्ली में पुराने रेलवे पुल पर जलस्तर गुरुवार दोपहर एक बजे बढ़कर 208.62 मीटर हो गया था, जो शाम चार बजे तक स्थिर रहा.
यह भी पढ़ें: Flood in Yamuna: तालाब बनी रिंग रोड, लालकिले तक पहुंचा यमुना का पानी
दिल्ली में यमुना के उफान पर आने के बाद कई इलाके जलमग्न हो गये. यमुना में जलस्तर में वृद्धि के कारण सार्वजनिक और निजी बुनियादी ढांचे सहित सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ और नदी के आसपास रहने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है.