Flood in Delhi: दिल्ली में बाढ़ का खतरा लगातार बना हुआ है. इस बीच हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से हर घंटे 1 से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. हालाच की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली का उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बैठक बुलाई है. एलजी की इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे.
उधऱ, यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के कारण 'लोहा पुल' के आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. गौरतलब है कि ऐसा 45 साल बाद हो रहा है जब यमुना का जलस्तर इतना बढ़ा हुआ है.इससे पहले 1978 में आखिरी बार यमुना का स्तर सबसे अधिक दर्ज किया गया था.
निचले इलाकों में बिगड़ते हालात के बीच एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है. साढ़े 16 हजार से अधिक लोगों को शिफ्ट किया गया है. हालात के देखते हुए दिल्ली के निचले इलाकों में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
बता दें कि बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उच्च अधिकारियों के साथ राजधानी में बाढ़ के खतरे को देखते हुए आपातकाल बैठक बुलाई थी. बैठख के बाद बाढ़ प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, यमुना में हर दो किलोमीटर के दूरी पर दो नावों को तैयनात किया गया है.