Xi Jinping: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मुद्दे पर भारत और चीन (india-china) के बीच एक बार फिर तक़रार बढ़ सकती है. चीन ने अरुणाचल में अपने दावे को मजबूत करने के लिए चीनी तिब्बती और पिनयिन भाषाओं में एक लिस्ट जारी की है जिसमें कई जगहों के नाम बदले हैं.
द हिंदू के मुताबिक़, चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 11 जगहों के नाम बदलने का एलान किया है. चीन ने इन 11 जगहों की लिस्ट और इनके ''मानकीकृत भौगौलिक नाम'' भी जारी किए हैं. चीन ने जिन जगहों के नाम बदलने और 'मान्यता' देने का फैसला किया है, उसमें अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के पास की एक जगह भी शामिल है.
Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश की वजह से ट्रैफिक पर असर, कई सड़कों और फ्लाईओवर पर जलभराव
लिस्ट में दो रिहाइशी इलाक़े, पांच पर्वत चोटियां, दो नदियां और दो अन्य इलाक़े शामिल हैं. लिस्ट के साथ मैप भी जारी किया गया है.