Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर मंतर (jantar manta, Delhi) से पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने उनका तंबू तो उखाड़ लिया है. लेकिन ओलंपिक विजेता पहलवान साक्षी मलिक (Olympic winning wrestler Sakshi Malik) की एक तस्वीर हैरान कर देने वाली है. उनकी टीम की तरफ से tweet कर कहा गया, 'कुछ चैनल ये अफ़वाह फैला रहे हैं कि साक्षी मलिक ने किसी पुलिसवाले को मारा, ये खबर सरासर झूठ है. साक्षी को बुरी तरह खींचकर Live कैमरा के सामने बस में ठूसा गया, वो दर्द में हैं. उन्हें हिरासत में डराया गया और खराब व्यवहार किया गया.
इसके तूरंत बाद खुद साक्षी मलिक ने tweet कर कहा कि हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है. पुलिस हिरासत से छूटकर हम वापस जंतर मंतर पर अपना सत्याग्रह शुरू करेंगे. इस देश में अब तानाशाही नहीं, बल्कि महिला पहलवानों का सत्याग्रह चलेगा.