PM Modi Brithday: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को द्वारका में यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले चरण का उद्घाटन करने जा रहे हैं.
इसके साथ ही पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 21 (Dwarka Sector 21) से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 (Yashobhoomi Dwarka Sector 25) तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) के विस्तार का भी उद्घाटन करनेवाले हैं. अधिकारियों ने बताया कि यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल में से एक है.
ये भी पढ़ें: Car Fire Video: लखनऊ में अचानक कार में लगी भीषण आग, देखिए video
रविवार को PM मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली में कुछ रास्ते बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप कल दिल्ली में द्वारका की ओर कहीं जाना चाह रहे हैं तो ट्रैफिक एडवाइडरी जरूर देख लें. ट्रैफिक एडवाइजरी के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया है.
अधिकारियों के मुताबिक देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए एक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने का प्रधानमंत्री मोदी का एक दृष्टिकोण है. उन्होंने बताया कि द्वारका में यशोभूमि के निर्माण से इस कवायद को बल मिलेगा.
उन्होंने कहा कि 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक के कुल निर्मित क्षेत्र के साथ, यह दुनिया की सबसे बड़ी एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी) सुविधाओं में अपना स्थान बनाएगा.
करीब 73,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार, भव्य ‘बॉलरूम’ और 13 बैठक कक्ष सहित 15 कन्वेंशन रूम शामिल हैं, जिनकी कुल क्षमता 11,000 प्रतिनिधियों की है. मुख्य सभागार कन्वेंशन सेंटर के लिए पूर्ण हॉल है, जो लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता से सुसज्जित है.
भव्य बॉलरूम, लगभग 2,500 मेहमानों की मेजबानी कर सकता है. इसमें एक विस्तारित खुला क्षेत्र भी है, जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं. उन्होंने बताया कि आठ मंजिलों में फैले 13 बैठक कक्षों में विभिन्न पैमानों पर विभिन्न प्रकार की बैठकें आयोजित करने की परिकल्पना की गई है.