World Cup 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप हारने के बाद कहा कि वो आज और हमेशा टीम के साथ हैं. मोदी ने कहा कि विश्व कप के दौरान टीम इंडिया की प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. टीम ने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. हार या जीत कुछ भी हो हम टीम से प्यार करते हैं और अगली बार जीतेंगे. राहुल ने आगे कहा कि विश्व कप में शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर करोड़ों भारतीयों का दिल और मेजबान टीम का विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया.
World Cup 2023: महबूबा मुफ्ती बोलीं- 'क्रिकेट कोई युद्ध नहीं, खेल की तरह खेला जाना चाहिए'