Indian woman commits suicide in US: यह मंदीप कौर हैं, अमेरिका में रहती थीं लेकिन रिश्ता इनका हिदुस्तान से है. ससुराल वालों से तंग आकर इन्होंने ने न्यूयॉर्क शहर में आत्महत्या (commits suicide) कर लिया. मरने से पहले उन्होंने अपने पिता को एक वीडियो भी भेजा, जिसमें कहा कि मैं पति के साथ बहुत दुखी हूं. रोज मुझे और बेटियों को पीटता है.
इस मामले में महिला के पिता की तहरीर पर बिजनौर (Bijnor) के नजीबाबाद कोतवाली में धारा 306 के तहत पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मंदीप कौर के परिजनों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि वह बेहतर जीवन की तलाश में शादी के बाद न्यूयॉर्क गई थी, लेकिन उसके पति द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था. मंदीप ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो जारी कर अपने साथ हुई प्रताड़ना की जानकारी और ससुराल वालों पर दहेज को लेकर आरोप लगाती दिख रही है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पूरा मामला क्या है?
इस पूरे मामले में पीड़िता की बहन कुलदीप कौर ने इस संबंध में कहा, मेरी बहन की फरवरी 2015 में शादी हुई थी. जल्द ही, वे न्यूयॉर्क चले गए और उसे उसके पति रंजोतवीर सिंह संधू द्वारा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया. कुलदीप ने बताया कि रनजोत एक बेटा चाहता था और दहेज में 50 लाख रुपये चाहता था. बता दें कि बिजनौर के नजीबाबाद पुलिस स्टेशन में पति और ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाना, घरेलू हिंसा, चोट पहुंचाना के तहत मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, इस संबंध में न्यूयॉर्क में भी मामला दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Cuba fire: क्यूबा में आकाशीय बिजली गिरने से तेल टैंक में लगी भयानक आग, 80 घायल