Forth Wave in India: भारत में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर के बाद अब भारतवासियों के मन में चौथी लहर का डर बना हुआ है. हालांकि इसका स्टीक आकलन करना अभी मुश्किल है. लेकिन इस बीच दिल्ली टॉस्क फोर्स (Delhi Task Force) ने इस सवाल का जवाब दिया है. दिल्ली कोरोना टास्क फोर्स के सदस्य और आईएलबीएस के डायरेक्टर डॉ. एसके सरीन ने कहा कि ये सवाल सबके मन में है. शायद चौथी लहर ना आए लेकिन उसके लिए तैयारी करनी होगी.
उन्होंने कहा कि भारत में अभी तक 65 प्रतिशत लोगों को दो टीके लगे हैं और एक तिहाई जनता को एक टीका लगा है. बच्चों को टीके पूरे नहीं लगे. बूस्टर डोज़ भी नहीं लगी है. अभी भी जनता कमजोर है. वायरस भी जीना चाहता है. सीधी सी बात है कि अगर वैक्सीन लगी है तो वायरस कमजोर पड़ेगा लेकिन आप कमजोर हैं तो वायरस बढ़ेगा. जिसके लिए तैयारी जरुरी है. गौरतलब है कि चौथी लहर को लेकर डर के बीच आईआईटी कानपुर जून माह के अंत में चौथी लहर के आने का अनुमान जता चुका है.