SBI की याचिका पर इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. बता दें कि इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी डिटेल देने के लिए SBI ने टॉप कोर्ट से 30 जून तक की मोहलत मांगी है. वहीं अदालत ने इलेक्टोरल बॉन्ड की व्यवस्था को असंवैधानिक बताते हुए इस पर रोक लगाई थी.
SBI ने मांगा 30 जून तक का वक्त
दरअसल, टॉप कोर्ट ने 6 मार्च तक चुनाव आयोग को किसने किस पार्टी को कितना चंदा दिया, इसकी जानकारी चुनाव आयोग को देने के निर्देश दिए थे जबकि SBI ने याचिका दाखिल कर मांग 30 जून तक का वक्त मांगा.
अपनी याचिका में SBI ने कहा कि उसे सभी जानकारी निकालने में वक्त लगेगा और इसलिए ही उसने इतने वक्त की मागं की है. वहीं टॉप कोर्ट में सोमवार को ADR की याचिका पर भी सुनवाई होगी.
UP Crime: SBSP की महिला नेता की बेरहमी से हत्या, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज