एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के मामले में दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को गिरफ्तार करके जांच के लिए मुंबई के जीटी अस्पताल ले जाया गया. दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी का दावा करने वाले फेसबुक पोस्ट का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) एड्रेस पुर्तगाल का पाया गया था. पुलिस फेसबुक पोस्ट के IP एड्रेस को वेरिफाई करने में जुटी हुई है. अहम ये है कि पोस्ट में लिखा गया, ‘‘हमने आपको केवल एक ट्रेलर दिखाया है ताकि आप हमारी ताकत को समझें और इसका न परखें, यह पहली और आखिरी चेतावनी है.’’
सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर हुई फायरिंग मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि शूटरों ने कुछ दिन पहले मुंबई के उपनगर बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास रेकी की थी जहां सलमान खान रहते हैं.
Salman Khan: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का पुर्तगाल से कनेक्शन! जानें पूरा मामला