दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें अब बढ़ने लगीं हैं. शुक्रवार को सीबीआई (CBI Raid) की टीमों ने उनके घर के अलावा अलग-अलग राज्यों में 21 और जगहों पर छापे मारे. जिसे लेकर दिल्ली की सियासत गरम है. BJP आम आदमी पार्टी पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है तो खुद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मनीष सिसोदिया के बचाव में उतर आए हैं. लेकिन हम आपको बताते हैं कि आखिर सिसोदिया पर ये कार्रवाई हुई क्यों? उनकी मुश्किलों की पटकथा कैसे तैयार हुई?
दरअसल दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली के एक्साइज डिपार्टमेंट का भी प्रभार है. उन पर नई एक्साइज ड्यूटी (excise duty) में गड़बड़ी करने का आरोप है. उन पर पड़े CBI छापे की औपचारिक वजह है दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट. इसी रिपोर्ट के आधार पर CBI ने कार्रवाई की है. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि मुख्य सचिव सीधे दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) को रिपोर्ट करते हैं और ये अभी आरोप हैं. सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी. अब जान लेते हैं कि इस रिपोर्ट में क्या है?
मुख्य सचिव की रिपोर्ट में क्या ?
एक्साइज पॉलिसी के नियमों का उल्लंघन किया गया
कोरोना के बहाने शराब ठेकेदारों के 144.36 करोड़ माफ किए
एयरपोर्ट पर शराब ठेकेदारों के लाइसेंस जब्त नहीं किए
इन शराब ठेकेदारों को 30 करोड़ रुपये की छूट दी
विदेश से आने वाली बीयर की कीमतें कम कीं
अब ये जान लेते हैं कि मुख्य सचिव की रिपोर्ट को आधार बना कर LG ने क्या कहा जिसके बाद CBI जांच की सिफारिश की.
सिसोदिया पर LG के आरोप
लाइसेंस फीस में 144 करोड़ की छूट देकर कमीशन लिया
शराब कारोबारियों को छूट देने पर कैबिनेट को अंधेरे में रखा
शराब नीति में बदलाव के लिए कैबिनेट पर दबाव बनाया
एक्साइज डिपार्टमेंट के फैसले पर LG की मंजूरी नहीं ली
L1 लाइसेंसधारियों का लाइसेंस बिना मंजूरी के दो बार बढ़ाया
उधर इस पूरे मामले में सिसोदिया की प्रतिक्रिय भी सामने आई है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया. सिसोदिया ने कहा, जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा.