Nitish Kumar Angry: पटना (patna) में एक कार्यक्रम के दौरान CM नीतीश कुमार (Bihar cm) को इतना गुस्सा आ गया कि वो एक अधिकारी पर ही बरस पड़े. दरअसल पटना के बापू सभागार में किसान समागम (kisan samagam) के दौरान एक अधिकारी खेती को लेकर स्पीच दे रहे थे. उनके स्पीच में कुछ अंग्रेजी के शब्द (speaking english word) सुनकर CM आग बबूला हो गए और अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. CM ने कहा, 'अपने देश की भाषा हिंदी बोलते हुए शर्म आ रही है आप लोगों को. आपको बुलाया गया है खेती पर सुझाव देने के लिए न जी.'
Javed Akhtar: लाहौर में ही पाक को जावेद अख्तर ने दिखाया आईना, कहा- घूम रहे हैं 26/11 के गुनहगार यहां
नीतीश ने आगे कहा कि खेती तो आम आदमी न करता है. ई भारत है न जी, ई बिहार है.' सीएम नीतीश ने अधिकारी को नसीहत देते हुए कहा कि जरा बोलिए ठीक से. इस पर अधिकारी ने जवाब में सीएम से माफी मांगी, जिसके बाद नीतीश कुछ नरम पड़ें.