Maharashtra: अजित पवार के बगावत के बाद चाचा शरद पवार (sharad pawar) का बयान आया है. उनका कहना है कि ये जनता तय करेगी कि एनसीपी किसकी है और अजित पवार को जनता जवाब देगी. उनका कहना है कि वो किसी भी हाल में बीजेपी के साथ नहीं जा सकते. उन्होने कहा कि मैं दोबारा पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा. कुछ लोगों ने पार्टी पर दावा किया है लेकिन हमारी भूमिका जनता तय करेगी. उन्होने कहा कि मैं ये सब पहले भी ये देख चुका हूं. तब जिन्होंने पार्टी छोड़ी थी, वे चुनाव हार गए थे. मैं पूरे महाराष्ट्र में घूमूंगा. लोगों को ये याद रखना चाहिए कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मैंने बनाई है. एनसीपी किसकी है, इसका फैसला (anti defection law) लोग करेंगे.
शरद पवार ने कहा, मुझे बहुत से लोगों से फोन आ रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दूसरे नेताओं ने जानकारी ली है. आज जो कुछ भी हुआ मुझे उसकी चिंता नहीं है.