Mann Ki Baat: 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जर्मनी की रहने वाली कैसमी नाम की लड़की जिक्र किया, जो भारतीय संगीत की दिवानी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारतीय संस्कृति और भारतीय संगीत पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही है.
भारतीय संगीत देश-विदेश में लोगों में एक अलग अलख जगा रहा है. पीएम ने कहा कि 21 साल की कैसमी जन्म से ही देख नहीं सकती हैं. लेकिन उन्होंने भारतीय संगीत को सुनकर अपने जीवन में नई ऊंचाईयां छू रही हैं. पीएम ने 'मन की बात' कार्यक्रम में कैसमी का संगीत भी सुनाया...
वहीं, 'मन की बात' कार्यक्रम को शुरू करते हुए पीएम ने कहा- 'इन दिनों 2 विषयों में मुझे बहुत पत्र मिले हैं- पहला चद्रंयान-3 की सफल लैंडिंग और दूसरा दिल्ली में G20 का सफल आयोजन. जब चद्रंयान-3 का लैंडर चंद्रमा पर उतरने वाला था तब करोड़ों लोग अलग-अलग माध्यमों के जरिए एक साथ इस घटना के पल-पल साक्षी बन रहे थे. ISRO के यूट्यूब चैनल पर 80 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा. आपने आप में ये रिकॉर्ड है.'
यहां भी क्लिक करें: New Parliament Building: अन्धविश्वास और ज्योतिषी की सलाह पर बनाया गया नया संसद भवन- राउत
प्रधानमंत्री मोदी बोले- 'चंद्रयान की इस सफलता पर देश में इन दिनों एक बहुत ही शानदार प्रश्न स्पर्धा भी चल रहा है और उसे 'चंद्रयान-3 महाक्विज' नाम दिया गया है. MyGov.पोर्टल पर हो रहे इस स्पर्धा में अब तक 15 लाख से अधिक लोग हिस्सा ले चुके हैं.'
पीएम मोदी ने बताया - 26 सितंबर को जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम होने जा रहा है. पीएम ने इसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भाग लेने के लिए कहा.