MP News: यूपी, छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला डिप्टी सीएम होंगे. जगदीश देवड़ा शिवराज सरकार में वित्त मंत्री थे. वो मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं. लगातार 7 बार वो विधानसभा चुनाव जीते हैं. देवड़ा दलित समुदाय से आते हैं.
दरअसल ओबीसी मुख्यमंत्री के साथ एक दलित और एक ब्राह्मण डिप्टी सीएम बनाये गये हैं. राजेन्द्र शुक्ला रीवा से विधायक हैं और विंध्य के कद्दावर नेता माने जाते हैं वो चार बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. दरअसल अपने चुनावी कैरियर में वो कभी नहीं हारे और जब भी विधायक बने उन्हें हर बार मंत्री पद मिला
MP CM: मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री , विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला