महाराष्ट्र के वाशिम जिले से एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक भैंस ने सवा लाख का मंगलसूत्र निगल लिया. जिसके बाद जब घरवालों को पता चला तो उनके होश उड़ गए.
डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके 25 ग्राम का मंगलसूत्र भैंस के पेट से बाहर निकाला. पशु चिकित्सा अधिकारी बाला साहेब कौंदाने ने बताया, 'मेटल डिटेक्टर से पता चला कि भैंस के पेट में कोई धातु है. इसके बाद करीब 2 घंटे तक ऑपरेशन चला. जिसके बाद मंगलसूत्र को पेट से बाहर निकाला जा सका. इस दौरान भैंस को 60 से 65 टांके भी आए.'
ये भी पढ़े- Viral Video: Zoo में हाथी के बाड़े में गिरा जूता, हाथी ने उठाकर लौटाया वीडियो हुआ वायरल