WhatsApp New Feature: WhatsApp यूजर्स अब एक साथ चार एंड्रॉइड डिवाइसों पर मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर सभी बीटा यूजर्स के लिए कंपैनियन मोड (Companion Mode) नाम का एक नया फीचर रोलआउट कर रहा है. फिलहाल वॉट्सऐप इस फीचर को अपने एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए नए फीचर को रोलआउट कर रहा है, जो 2.23.8.2 या उससे नया वर्जन चला रहे हैं.
बता दें कि, कंपैनियन मोड मूल रूप से मौजूदा मल्टी डिवाइस सपोर्ट पर एक और लेयर जोड़ता है. यह फीचर आपको अपने चैट तक आसान पहुंच के लिए अपने वॉट्सऐप अकाउंट को दूसरे स्मार्टफोन से कनेक्ट करने देता है. यह तब भी काम करता हैजब आपके मेन डिवाइस में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन न हो. यह फीचर यूजर्सको एक साथ चार डिवाइ से कनेक्ट करने और उन सभी में चैट हिस्ट्री को लिंक करने में सक्षम बनाता है.