India's Population: भारत को दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाले देश का तमगा मिल गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2050 तक भारत की बढ़ती आबादी का क्या होगा और बढ़ती आबादी आखिर कम कम होनी शुरू होगी. संयुक्त राष्ट्र का पूर्वानुमान है कि भारत की जनसंख्या अगले तीन दशक तक तेजी से बढ़ सकती है और उसके बाद ये कम होना शुरू हो जाएगी.
अभी भारत की आबादी 142.86 करोड़ है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र के विश्व जनसंख्या पूर्वानुमान-2022 के मुताबिक 2050 तक भारत की आबादी 166.8 करोड़ पहुंच सकती है. वहीं चीन की आबादी (China's Population) घटकर 131.7 करोड़ हो जाएगी. हालांकि संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (United Nations Population Fund) की भारत की प्रतिनिधि और भूटान की निदेशक एंड्रिया वोज्नार ने कहा है कि 'भारत की 1.4 अरब आबादी को 1.4 अरब मौके के तौर पर देखना चाहिए. गौर करने वाली बात ये है कि 1950 में भारत की जनसंख्या 86.1 करोड़ थी जबकि चीन की आबादी 114.4 करोड़ थी.
यहां भी क्लिक करें: World Highest Population: भारत ने ली चीन की जगह, बना दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश