Home Minister Amit Shah: ब्रिटिश हुकूमत द्वारा भारत को ट्रांसफर की गई सत्ता के प्रतीक ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ (Sengol) को नए संसद भवन (new parliament building) में स्थापित किया जाएगा. ‘सेंगेाल’ स्पीकर की सीट के पास रखा जाएगा. ‘सेंगेाल’ अभी इलाहाबाद में एक म्यूजियम में है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Prime Minister Jawaharlal Nehru) ने अंग्रेजों से सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर ‘सेंगोल’ लिया था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि सत्ता का ट्रांसफर महज हाथ मिलाना या किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना नहीं है और इसे आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय परंपराओं से जुड़ा रहना चाहिए. शाह ने कहा कि सेंगोल आज भी उसी भावना का प्रतिनिधित्व करता है जो जवाहरलाल नेहरू ने 14 अगस्त 1947 में महसूस की थी.
अमित शाह ने कहा कि एक प्रकार से नया संसद भवन प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की दूरदर्शिता का प्रमाण है. यह नए भारत के निर्माण में हमारी सांस्कृतिक विरासत, परंपरा और सभ्यता को आधुनिकता से जोड़ने का एक सुंदर प्रयास है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री संसद भवन के निर्माण में योगदान देने वाले 60,000 मजदूरों को सम्मानित भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को करेंगे. शाह ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए सभी राजनीतिक दलों को निमंत्रण भेजा गया है और वे अपने विवेक के अनुसार कदम उठाने को स्वतंत्र हैं.