West Bengal: पश्चिम बंगाल सरकार को मनरेगा और आवास योजना का धन नहीं दिए जाने के खिलाफ टीएमसी पार्टी केंद्र सरकार के विरोध में आ गई है. टीएमसी दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. टीएमसी का आरोप है कि केंद्र सरकार की तरफ से मनरेगा का फंड नहीं मिल रहा है.
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी रविवार को दिल्ली पहुंचे. उन्होंने ने कहा, 'जब तक केंद्र बंगाल के लोगों का सही बकाया जारी नहीं करता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. यह एक बार फिर बंगाल के प्रति भाजपा के सौतेले रवैये को दिखाता है. भाजपा बंगाल के लोगों के बकाये का भुगतान जबरन रोक रही है.'
बता दें कि अगले दो दिनों यानी कि 2 अक्टूबर को राजघाट पर सांसदों और राज्य मंत्रियों के साथ शांतिपूर्ण धरना देगी. इसके बाद 3 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) जॉब कार्ड धारकों की एक रैली आयोजित करेगी. सोमवार को टीएमसी समर्थकों से भरी 49 बसें दिल्ली में प्रदर्शन के लिए आएगी.
इसे भी पढ़ें- Gandhi Jayanti: PM मोदी ने राजघाट पहुंचकर दी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि
इस मामले को लेकर टीएमसी के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, बैठक में तय हुआ कि '2 अक्टूबर को 1:30 बजे हम राजघाट पर एकत्रित होंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे. इसके बाद मेरे घर पर बैठक होगी और हम तीन अक्तूबर की रणनीति बनाएंगे, उस दिन हम 10-11 बजे के बीच जंतर-मंतर पर सत्याग्रह करेंगे.'