West Bengal 12th Result: वेस्ट बंगाल बोर्ड ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसमें कुल 90% फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. 12वीं में अभिक दास ने टॉप किया है. उन्होंने 12वीं में 496 यानी 99.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान सौम्य दीप साहा और तीसरा स्थान अभिषेक गुप्ता को मिला.
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 29 फरवरी तक किया गया था.
टॉप 10 में 58 स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है. हुगली से सबसे ज्यादा 13 स्टूडेंट्स इस लिस्ट में शामिल हैं. इसके बाद बांकुरा से नौ छात्र भी इस लिस्ट में मौजूद हैं. इस बार 12वीं में कुल 90% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
विद्यार्थी अपना रिजल्ट इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर पहुंची ED, मंत्री के PS संजीव लाल भी साथ में मौजूद