Weather Update: मौसम (Mansoon) के गर्म मिजाज से लोग बेहद परेशान हैं. ऐसे में लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि दक्षिण भारत (South India) के केरल (Kerala) में बुधवार को बारिश (Rain) के साथ मौसम ने लोगों को राहत की सांस लेने का मौका जरूर दे दिया. दक्षिण-पश्चिम मानसून एक हफ्ते की देरी से गुरुवार को केरल में पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून तक मानसून महाराष्ट्र और बिहार पहुंचेगा.
मानसून में एक हफ्ते की देरी
विभाग के मुताबिक दक्षिण भारत में आमतौर पर मानसून 01 जून के करीब दस्तक दे देता है. मौसम विज्ञानियों ने पहले जानकारी देते हुए बताया था कि चक्रवात 'बिपारजॉय' मानसून की तीव्रता को प्रभावित कर रहा है. इसलिए केरल में इसकी शुरुआत हल्की होगी.
ये भी पढ़ें: Balasore Train Accident: बालासोर रेल हादसे के 6 दिन बाद भी नहीं हो पाई 82 शवों की पहचान