Delhi Weather Update: दक्षिण भारत (South India) में मानसून की एंट्री के साथ ही अब दिल्लीवासियों को बारिश (Rain) का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली (Delhi) में फिलहाल गर्मी को प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा और इस दौरान तेज गर्मी भी पड़ेगी.
एक सप्ताह तक लू न चलने की भविष्यवाणी
खास बात यह है कि मौसम विभाग ने कम से कम एक सप्ताह तक लू न चलने की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को सुबह न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
11 जून के बाद मानसून की दस्तक का अनुमान
वहीं, गुरुवार को मौसम विभाग ने जानकारी दी थी कि एक हफ्ते की देरी से मानसून ने दक्षिण भारत के केरल पहुंच चुका है. यहां गुरुवार को भारी बारिश से मौसम सुहाना हो गया था. दिल्ली में 11 जून के बाद मानसून दस्तक दे सकता है.