Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर (delhi-ncr) में मौसम (weather) ने फिर से करवट ली है. सोमवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में जमकर बारिश हुई. शिमला में भारी बारिश के साथ ओले भी पड़े है.
मौसम विभाग (weather department) ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है.
विभाग ने दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. IMD ने बताया कि दिल्ली में 4 जून तक 'लू' की स्थिति लौटने की संभावना नहीं है.