Weather Update : चक्रवाती तूफान मोचा (cyclonic storm mocha) ने अब बंगाल की खाड़ी में दस्तक दे दी है. इसका आसार देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. बात करें राजधानी दिल्ली की तो रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पंहुच सकता है. दरअसल, दिल्ली में 13 मई को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. जिसकी वजह से दिनभर लू की स्थित बनी रही.
ये भी पढ़ें : Karnataka Congress: कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के विधायक दल की बैठक आज, मंत्रिमंडल के गठन की होगी चर्चा
मौसम विभाग की मानें तो रविवार की शाम तक धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले सप्ताह कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस वजह से तापमान एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है, हालांकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा.
आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर आज आंधी-बिजली के साथ बारिश होने की बहुत संभावना है. लेकिन पूर्वी यूपी में मौसम के सूखा रहने की उम्मीद है. वहीं, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंड में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक - राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज लू चल रही है. स्थानीय लोंगो को अधिकांश जगहों पर प्रचंड गर्मी का एहसास होगा. इसके अलावा कोंकण और गुजरात तट पर नम हवा और ज्यादा तापमान के कारण मौसम के खराब होने की आशंका है.