देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी (Heat) ने दस्तक दे दी है. कुछ प्रदेशों में तो तापमान 35 से 37 डिग्री तक पहुंच गया है. इन सबके बीच मौसम विभाग की मानें तो 28 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होगा. इससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों पर असर नजर आएगा. IMD की मानें तो 28 फरवरी से 2 मार्च तक पहाड़ी इलाकों में बारिश या बर्फबारी (Snow Fall and Rain) हो सकती है. IMD के मुताबिक राजधानी दिल्ली में मैक्सिमम टेंपरेचर 32 डिग्री और मिनिमम टेंपरेचर 13 डिग्री रह सकता है. हालांकि मंगलवार को दिल्ली-NCR में बादल छाए रह सकते हैं. तो वहीं 1 मार्च को हल्की बारिश भी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Land For Jobs Scam: लालू-राबड़ी समेत 16 को कोर्ट ने भेजा समन, जमीन के बदले नौकरी देने से जुड़ा है मामला
IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब से लेकर हिमाचल प्रदेश तक 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच बारिश देखने को मिल सकती हैं. वहीं 1 मार्च को कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल, सिक्किम के साथ ही अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में हल्की बारिश की संभावना है.